स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 11 नवम्बर 2025 — निरीक्षण भवन, शारदा नहर खण्ड बाईबाग, पुवायां रोड, शाहजहाँपुर में आज सिंचाई बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मा० उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु, श्री अमरजीत सिंह ने की। बैठक में जल प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति, नहरों की सफाई और किसानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पर प्रकाश डालते हुए एजेंडा के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
श्री मानवेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना, शारदा नहर खण्ड के अंतर्गत रौजा राजबहा, चौढ़ेरा माइनर एवं अन्य नहरों की सिल्ट सफाई कार्य पर असंतोष व्यक्त किया गया।
इस पर मा० उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह ने संबंधित सहायक अभियंता के साथ संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
मा० उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु श्री अमरजीत सिंह,
श्री मानवेन्द्र सिंह (प्रतिनिधि मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उ.प्र. सरकार),
श्री सुमित सिंह भदौरिया (प्रतिनिधि मा० विधायक ददरौल),
श्री फकीरेलाल वर्मा (प्रतिनिधि मा० महापौर),
श्री सुशील कुमार गुप्ता (प्रतिनिधि मा० विधायक कटरा),
श्री विजेन्द्र वर्मा (प्रतिनिधि मा० विधायक जलालाबाद),
श्री हृदयेश कुमार पाण्डेय (प्रतिनिधि मा० विधायक पुवायां),
तथा अधिकारीगण — डी.सी. मनरेगा श्री यशोवर्धन सिंह, श्री एस.के. भास्कर (अधिशासी अभियंता शारदा नहर खण्ड), श्री देवेन्द्र कुमार सहाय, श्री ऋषिपाल सिंह, श्री वी.के. सिंह, श्री पुनीत कुमार, श्री त्रिवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कृषक गण उपस्थित रहे।
🔸 बैठक का सार:
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं पर प्रभावी सुझाव दिए। नहरों की सफाई, विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुधार और किसानों की शिकायतों के निस्तारण को लेकर ठोस निर्णय लिए गए।
0 Comments