शाहजहांपुर में अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने स्थायी वारंटी आरोपी राजू (पुत्र बृजभान, निवासी ग्राम कनेंग, थाना रामचंद्र मिशन) को 23 नवंबर 2025 को दोपहर 12:10 बजे गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र मिशन के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपी कई गंभीर धाराओं में वांछित था, जिनमें शामिल हैं—
आरोपी के विरुद्ध विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), शाहजहांपुर द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में पुलिस ने उसे उसके ही घर ग्राम कनेंग से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
0 Comments