आज दिनांक 15.11.2025 को प्रातः मीडिया सेल, शाहजहाँपुर को यह सूचना प्राप्त हुई कि एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में है और उसे तत्काल एक यूनिट रक्त की अत्यंत आवश्यकता है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में कांस्टेबल शुभनिस, नियुक्ति आईजीआरएस सेल, बिना किसी विलंब के जिला अस्पताल पहुँचे और संकट की इस घड़ी में गर्भवती महिला की जान बचाने हेतु तत्काल रक्तदान कर सराहनीय मानवता का परिचय दिया।
कांस्टेबल शुभनिस का यह नेक कार्य—
का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
शाहजहाँपुर पुलिस निरंतर आमजन की सहायता, जीवन रक्षा, और संकट की परिस्थितियों में त्वरित सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती रहेगी।
———
0 Comments