पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/चिन्हित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना कोतवाली पर दिनांक 19.11.2025 को वादी कमलेश कुमार, निवासी ग्राम डींगुरुपुर, थाना कांट द्वारा मोटरसाइकिल UP-27 M-5272 (काले रंग की स्प्लेंडर प्लस) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रकरण मु.अ.सं. 467/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. में पंजीकृत किया गया था।
विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने 20.11.2025 को रात लगभग 20:45 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चार्जिंग प्वाइंट चौराहे से 100 कदम पहले से दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
शुभम कौशल पुत्र स्व. महेंद्र कौशल
निवासी लाला तेली बजारिया, नजदीक मंजु रानी स्कूल, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर
उम्र — लगभग 28 वर्ष
मनोज कुमार पुत्र स्व. राम किशोर
निवासी मोहल्ला सुभाष नगर, खाटू श्याम वाली गली, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर
उम्र — लगभग 35 वर्ष
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल UP-27 M-5272 बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बी.एन.एस. की वृद्धि की गई।
चार्जिंग प्वाइंट चौराहे से लगभग 100 कदम पहले
दिनांक — 20.11.2025
समय — 20:45 बजे
थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
0 Comments