पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी के माल और नकदी सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण:
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11 नवम्बर 2025, समय 22:54 बजे, ग्राम मौजमपुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त सचिन पुत्र जगदीश (उम्र 25 वर्ष), निवासी मौजमपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद हुई।
पंजीकृत अभियोग:
1️⃣ मुकदमा संख्या 343/25, धारा 305(a)/331(4)/317(2) बी.एन.एस.
2️⃣ मुकदमा संख्या 461/25, धारा 305(a)/317(2) बी.एन.एस.
बरामद सामान:
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त सचिन एक शातिर चोर है जिसके विरुद्ध 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट तथा अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
पूछताछ में बड़ा खुलासा:
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह क्षेत्र की कॉलोनियों में बंद घरों की रेकी कर अकेले चोरी की घटनाएँ करता था। चोरी किए गए जेवरात को वह राहगीरों को बेचकर शराब और जुए में पैसा खर्च करता था। उसने यह भी बताया कि उसने पहले भी साउथ सिटी और हरिपुरम कॉलोनी में चोरी की घटनाएँ की थीं।
पुलिस टीम:
थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम को सराहना एवं प्रशंसा के पात्र बताया है।
0 Comments