शाहजहाँपुर, 25 नवंबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा SIR-2026 (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ (BLO) को पुनरीक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई दी गई।
अधिकारी ने कहा कि बीएलओ द्वारा समय से गणना प्रपत्रों का वितरण, कलेक्शन और डिजिटाइजेशन करना अत्यंत महत्वपूर्ण चरण होता है, और जिन्होंने इसे पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ पूरा किया है, वे विशेष सराहना के पात्र हैं। प्रशासन ने ऐसे सभी बीएलओ की टीम भावना, अनुशासन और कार्यकुशलता की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सभी बीएलओ इसी निष्ठा के साथ निर्वाचन कार्यों में योगदान देते रहेंगे।
शाहजहॉपुर
0 Comments