ब्यूरो रिपोर्ट : रजनीश उर्फ़ कल्लू
पैदल गश्त के दौरान इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय ने सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों को तत्काल हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह सुचारू होता नजर आया।
गश्त के दौरान इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अराजकता या कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का उद्देश्य जनता को भयमुक्त वातावरण देना है, लेकिन कानून तोड़ने वालों के लिए कोई रियायत नहीं होगी।
इस पैदल गश्त में एसएसआई राकेश पटेल, एसआई संतोष सिंह सहित दुबग्गा थाना का भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में अनुशासन का माहौल बना और आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा।
नवागत इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय के इस एक्शन मोड से यह साफ संकेत मिल गया है कि दुबग्गा थाना क्षेत्र में अब कानून व्यवस्था, यातायात सुधार और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
शाहजहॉपुर
0 Comments