Breaking News

किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत




🖊️ ब्यूरो रिपोर्ट : रजनीश उर्फ़ कल्लू

लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान पथ पर खुशहालगंज आउटर के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान राजेश रावत पुत्र जमुना रावत, निवासी ग्राम रायपुर, थाना फतेपुर चौरासी, तहसील सफीपुर, जनपद उन्नाव के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

हादसे के चलते किसान पथ पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति संभालते हुए यातायात को नियंत्रित किया और मार्ग को सुचारू कराया।

पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने किसान पथ पर लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments