शाहजहांपुर | 22 दिसंबर 2025।
जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन बड़ा निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार शाहजहांपुर जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालय, चाहे वे किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हों, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 23 दिसंबर 2025 (सोमवार) को पूर्णतः बंद रहेंगे।
प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड के कारण छोटे बच्चों को होने वाली संभावित समस्याओं से बचाने हेतु यह अवकाश घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन से निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है, वहीं अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें।
0 Comments