स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का विराट व्यक्तित्व और उनका कृतित्व राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने लखनऊ से सांसद रहते हुए प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकास और सुशासन की नई दिशा दी, जो उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियां, विचार और राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय आज भी देश के मार्गदर्शक हैं और आने वाली पीढ़ियों को सेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा देते रहेंगे।
0 Comments