ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी | सीतापुर
सकरन (सीतापुर)। कस्बा सकरन स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में श्री रामचंद्र जी ट्रस्ट यज्ञ समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से आगामी श्री सतचंडी महायज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम की तिथियां तय की गईं। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2026 में सात दिवसीय श्री सतचंडी महायज्ञ का आयोजन 12 मार्च से 18 मार्च तक किया जाएगा।
बैठक में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने यज्ञ की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। तय किया गया कि इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों से संत-महात्मा एवं विद्वान पधारेंगे, जो प्रवचन, रामकथा और धार्मिक प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करेंगे।
बैठक में कार्यक्रम अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह चौहान के साथ शिवकुमार जायसवाल, गौरव गुप्ता, राहुल मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अनूप बाजपेई, शिवम मिश्रा, अनुराग बाजपेई, प्रदीप वर्मा, जयदीप वर्मा, रोहित प्रताप वर्मा, सुधाकर मिश्रा, विशंभर दयाल मिश्रा, तीरथ हरेंद्र यादव सहित समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
0 Comments