Breaking News

जनपद शाहजहाँपुर में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत मूल्य समर्थन योजना हेतु उरद/मूंग/तिल/मूंगफली के 06 क्रय केन्द्र स्थापित

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 02 दिसंबर 2025।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद शाहजहाँपुर में उरद, मूंग, तिल एवं मूंगफली की खरीद हेतु कुल 06 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जो निम्नवत् हैं—

📍 स्थापित क्रय केन्द्र

  1. बी०-पैक्स रत्नापुरबेला, शाखा जलालाबाद मण्डी
  2. बी०-पैक्स लि० फरीदापुर, शाखा जलालाबाद मण्डी
  3. बी०-पैक्स लि० मनोरथपुर, समिति भवन
  4. बी०-पैक्स लि० चौराबगरखेत, शाखा जलालाबाद मण्डी
  5. बी०-पैक्स लि० मिर्जापुर, शाखा जलालाबाद मण्डी
  6. बी०-पैक्स लि० गुलड़िया, शाखा जलालाबाद मण्डी

📢 महत्वपूर्ण सूचना — किसानों हेतु

जनपद शाहजहाँपुर के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी उपज संबंधित क्रय केन्द्र पर ही विक्रय करें, जिससे उन्हें उनकी फसलों का सही और उचित मूल्य (MSP) प्राप्त हो सके।

🌾 राज्य सरकार द्वारा निर्धारित MSP मूल्य

  • उरद — ₹7800 प्रति क्विंटल
  • मूंगफली — ₹7263 प्रति क्विंटल
  • मूंग — ₹8768 प्रति क्विंटल

☎️ सहायता हेतु संपर्क करें

यदि उपज विक्रय में किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो किसान निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—

  • जिला प्रबंधक, PCF — 7080806846
  • जिला प्रबंधक, PCU — 9452295819

आपकी समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments