Breaking News

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में रेडक्रॉस की सक्रिय सहभागिता


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश स्तर पर भगदड़ मॉक ड्रिल एवं क्राउड मैनेजमेंट समन्वय बैठक का आयोजन वाइस चेयरमैन/लेफ्टिनेंट जनरल श्री योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

जनपद शाहजहाँपुर में इस बैठक में प्रतिभाग हेतु व्यवस्थाएँ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में की गईं, जहाँ अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) श्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में जनपदीय विभागों द्वारा सहभागिता सुनिश्चित की गई।

📌 रेडक्रॉस ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देशन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाहजहाँपुर के सचिव डा. विजय जौहरी ने बैठक में प्रतिभाग किया तथा विस्तार से जानकारी साझा करते हुए बताया—

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में

  • विशाल धार्मिक कार्यक्रम
  • सांस्कृतिक आयोजन
  • आध्यात्मिक सभाएँ
  • खेलकूद प्रतियोगिताएँ

आयोजित होते रहते हैं, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, साधु–संतों एवं पर्यटकों की भीड़ रहती है। भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से ऐसे स्थल संभावित दुर्घटनाओं/आपदाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील होते हैं।

इसी संदर्भ में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी संबंधित विभागों एवं संस्थाओं की सहभागिता से जनपद प्रयागराज में ‘सिम्पोज़ियम एवं टेबलटॉप एक्सरसाइज़’ आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम 22 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है, जिसमें जनपद शाहजहाँपुर सहित 26 जनपदों को प्रतिभाग हेतु चयनित किया गया है।

📌 एक्सरसाइज़ में शामिल होंगी तीन प्रमुख संवेदनशील आपदाएँ

रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अभ्यास में निम्न प्रमुख आपदा परिस्थितियों पर कार्यवाही की जाएगी—

  1. डूबने की घटनाएँ
  2. शीतलहर (Cold Wave)
  3. अग्नि दुर्घटना

इन तीनों परिदृश्यों के अनुरूप

  • आपदा रोकथाम
  • सुरक्षा–बचाव
  • राहत कार्य
    से संबंधित प्रक्रियाओं का परीक्षण तथा विभागीय समन्वय का आकलन किया जाएगा। रेडक्रॉस सोसायटी इन कार्यों में सहयोगी एवं सहायक भूमिका निभाएगी।

📌 बैठक में उपस्थित विभाग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी के साथ—
• आपदा विशेषज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव
• स्वास्थ्य विभाग
• अग्निशमन विभाग
• पुलिस विभाग
• होमगार्ड
• युवक मंगल दल
• युवक कल्याण विभाग

तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय प्रतिभाग किया।





Post a Comment

0 Comments