स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
लखनऊ, 11 दिसम्बर 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को और प्रभावी बनाने तथा मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध एवं सटीक तैयार करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त समय मांगा गया था। आयोग ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रदेश के SIR कार्यक्रम की तिथियों में 15 दिन का विस्तार प्रदान कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार—
उन्होंने बताया कि इस अवधि में मृतक, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं की पुनः जाँच की जाएगी, जिससे कि आगामी विधानसभा चुनावों हेतु मतदाता सूची अधिक से अधिक शुद्ध और त्रुटिरहित बनाई जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि संशोधित तिथियों के अनुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और मतदाता सूची के प्रत्येक प्रविष्टि की पूर्ण सत्यता सुनिश्चित की जाए।
0 Comments