Breaking News

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 : मतदाता सूची संशोधन की तिथियाँ 15 दिन बढ़ी, अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी 2026 को

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ, 11 दिसम्बर 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को और प्रभावी बनाने तथा मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध एवं सटीक तैयार करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त समय मांगा गया था। आयोग ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रदेश के SIR कार्यक्रम की तिथियों में 15 दिन का विस्तार प्रदान कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार—

✔ संशोधित प्रमुख तिथियाँ

  • गणना अवधि (Enumeration Period): अब 26 दिसम्बर 2025 तक
  • आलेख्य प्रकाशन: 31 दिसम्बर 2025
  • दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि:
    31 दिसम्बर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक
  • नोटिस चरण व निस्तारण:
    31 दिसम्बर 2025 से 21 फरवरी 2026 तक
  • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन:
    28 फरवरी 2026

उन्होंने बताया कि इस अवधि में मृतक, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं की पुनः जाँच की जाएगी, जिससे कि आगामी विधानसभा चुनावों हेतु मतदाता सूची अधिक से अधिक शुद्ध और त्रुटिरहित बनाई जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि संशोधित तिथियों के अनुरूप सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और मतदाता सूची के प्रत्येक प्रविष्टि की पूर्ण सत्यता सुनिश्चित की जाए।



Post a Comment

0 Comments