Breaking News

सिर्फ 24 घंटे में बड़ी चोरी का खुलासा: मोहनलालगंज पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, ₹15 लाख का माल बरामद


ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ | मोहनलालगंज, लखनऊ

थाना मोहनलालगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में चोरी की डीसीएम, बैटरियां और स्टेपनी बरामद की गई हैं।

पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली बसंथ कुमार एवं सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी की टीम ने यह सफलता हासिल की।

घटना का विवरण
दिनांक 22 दिसंबर 2025 को शिकायतकर्ता संजय सिंह यादव निवासी शांति नगर, थाना सरोजनी नगर, लखनऊ ने सूचना दी कि उनकी फर्म विक्रम ट्रांसपोर्ट कंपनी की कई गाड़ियां जैतीखेड़ा स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी थीं। रात लगभग 1 बजे अज्ञात चोर डीसीएम वाहन संख्या UP 32 YH 8964, अन्य गाड़ियों की बैटरियां व स्टेपनी चोरी कर ले गए। सूचना के आधार पर थाना मोहनलालगंज में मु0अ0सं0 516/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दो विशेष टीमों का गठन किया। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की पहचान की गई। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को गनियार से मोहनलालगंज की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

  • चोरी की डीसीएम (UP 32 YH 8964)
  • 03 बैटरियां
  • 03 स्टेपनी
    अनुमानित कीमत: लगभग ₹15 लाख

पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसके मित्र राज, जो पूर्व में विक्रम ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था, ने गाड़ियों की लोकेशन और सुरक्षा संबंधी जानकारी दी थी। दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। चोरी के बाद डीजल खत्म होने के कारण वाहन रास्ते में रुक गया, इसी दौरान पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त
शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम प्यारेपुर, थाना हरचन्दपुर, जनपद रायबरेली, उम्र लगभग 26 वर्ष।

आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 516/25 धारा 303(2) बीएनएस, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ।

गिरफ्तारी टीम

  • उ0नि0 आशीष कुमार
  • उ0नि0 सिद्धार्थ
  • का0 8406 सूरजभान सिंह बघे
  • का0 3110 राघवेन्द्र गौतम
  • का0 3139 अमित गुर्जर

Post a Comment

0 Comments