जनपद शाहजहाँपुर
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना पुवायाँ पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा अपहृता को मात्र 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 02.12.2025 को थाना पुवायाँ पर वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री का कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सफेद बोलेरो गाड़ी से अपहरण कर लिया गया है।
सूचना के आधार पर थाना पुवायाँ पर मु0अ0सं0 860/2025, धारा 87/137(2) BNS बनाम 3–4 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग पंजीकरण के उपरांत अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमें सक्रिय की गईं। सर्विलांस सेल की तकनीकी सहायता एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई सतत कार्यवाही के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा गोलवंदपुर मेमोरी गोला, जनपद खीरी से पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में अपहृता ने बताया कि वह अपनी बुआ के लड़के के साथ घर से बाहर गई थी। इटौली चौराहा से लड़का उसे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अपने घर ले गया था। उसने बताया कि उसकी शादी भी वहीं कराई गई थी।
उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह बोलेरो गाड़ी से नहीं गई थी और न ही उसका अपहरण हुआ था। बोलेरो में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जबरन ले जाने की घटना गलत पाई गई।
अभियोग उपरोक्त में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
यदि चाहें तो मैं इसका संक्षिप्त संस्करण, सोशल मीडिया पोस्ट, या ब्रेकिंग न्यूज़ स्टाइल भी बना सकता हूँ।
0 Comments