Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर ददरौल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन के अधिकारों व योजनाओं पर विस्तृत चर्चा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 03 दिसम्बर 2025।
माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी ददरौल सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी श्री संजय कुमार ने की। उन्होंने दिव्यांगजन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और सरकार द्वारा उनके हितों की रक्षा एवं सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विवेक कुमार शर्मा ने दिव्यांगजन दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह दिवस पूरे विश्व में 3 दिसंबर को मनाया जाता है। उन्होंने दिव्यांगजन से जुड़े अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं, न्यायिक सहायता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसंबर 2025) से संबंधित जानकारी दी।

ददरौल विधायक श्री अरविन्द कुमार सिंह ने दिव्यांगजन से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
बीडीओ ददरौल श्री अमित कुमार सिंह ने दिव्यांगजन के लिए संचालित योजनाओं व उनके लाभ पर प्रकाश डाला।

शिविर का संचालन पैरा लीगल वॉलंटियर श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
शिविर में ग्रामीणजन, दिव्यांगजन, विभागीय कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments