शाहजहाँपुर/तिलहर, 12 दिसंबर 2025
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। करीब 37 वर्ष से फरार चल रहे आजीवन कारावास पाए वारंटी को एसओजी, स्वॉट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर की निगरानी में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की गई।
साल 1986 में मोहल्ला पक्का कटरा शाहजहाँपुर में संपत्ति विवाद के दौरान आरोपी राजेश उर्फ राजू पुत्र धनीराम ने तेज़ाब फेंककर दो व्यक्तियों—गंगाधीन और ओमप्रकाश—को गंभीर रूप से झुलसा दिया था।
इस संबंध में थाना तिलहर में मु.अ.सं. 270/1986 धारा 326/307 IPC का मुकदमा दर्ज हुआ था।
माननीय न्यायालय ने वर्ष 1988 में आरोपी को धारा 326 IPC में आजीवन कारावास तथा धारा 307 IPC में 7 वर्ष की सजा सुनाई थी। जमानत पर छूटने के बाद आरोपी लगातार फरार हो गया और 37 वर्षों तक पुलिस को चकमा देता रहा।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी ने—
सूचना मिलने पर एसओजी–सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी की पहचान थाना तिलहर में स्थानीय लोगों और उसके पुत्र द्वारा फोटो देखकर की गई।
0 Comments