Breaking News

🌐 37 वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार, एसओजी–सर्विलांस टीम की बड़ी सफलता


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर/तिलहर, 12 दिसंबर 2025

जनपद शाहजहाँपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। करीब 37 वर्ष से फरार चल रहे आजीवन कारावास पाए वारंटी को एसओजी, स्वॉट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर की निगरानी में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की गई।

🔍 क्या है मामला?

साल 1986 में मोहल्ला पक्का कटरा शाहजहाँपुर में संपत्ति विवाद के दौरान आरोपी राजेश उर्फ राजू पुत्र धनीराम ने तेज़ाब फेंककर दो व्यक्तियों—गंगाधीन और ओमप्रकाश—को गंभीर रूप से झुलसा दिया था।
इस संबंध में थाना तिलहर में मु.अ.सं. 270/1986 धारा 326/307 IPC का मुकदमा दर्ज हुआ था।

माननीय न्यायालय ने वर्ष 1988 में आरोपी को धारा 326 IPC में आजीवन कारावास तथा धारा 307 IPC में 7 वर्ष की सजा सुनाई थी। जमानत पर छूटने के बाद आरोपी लगातार फरार हो गया और 37 वर्षों तक पुलिस को चकमा देता रहा।

🕵️‍♂ कैसे पकड़ में आया आरोपी?

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी ने—

  • लखीमपुर खीरी में घर बनाकर वर्षों तक रहनाम किया,
  • कई धार्मिक स्थलों पर 2–4 महीने रुकते हुए लगातार लोकेशन बदली,
  • अंत में गायत्री शक्ति पीठ, ककरौआ जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) में बाबा/परिव्राजक बनकर छिपा हुआ था।

सूचना मिलने पर एसओजी–सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।

🧾 बरामदगी

  • आरोपी के कब्जे से एक ही आधार नंबर पर बने दो आधार कार्ड मिले—दो अलग पते दर्ज।

🧩 पहचान की पुष्टि

आरोपी की पहचान थाना तिलहर में स्थानीय लोगों और उसके पुत्र द्वारा फोटो देखकर की गई।

गिरफ्तारी

  • दिनांक: 12.12.2025
  • समय: सुबह लगभग 08:30 बजे
  • स्थान: गायत्री शक्ति पीठ, ककरौआ, जिला शिवपुरी (म.प्र.)

📚 आपराधिक इतिहास

  1. 270/1986 धारा 326/307 भादवि – थाना तिलहर
  2. 1321/2009 धारा 110 जी – थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी
  3. 4323/2010 धारा 13 जुआ अधिनियम – थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी

👮‍♂️ गिरफ्तारी करने वाली टीम

  • निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी एसओजी, शाहजहाँपुर
  • उ.नि. मनोज कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल
  • एवं एसओजी–सर्विलांस टीम के अन्य पुलिस कर्मी


Post a Comment

0 Comments