शाहजहांपुर, 12 दिसम्बर।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को विकासखंड पुवायां अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां, ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग तथा राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र नाहिल का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेवां में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता संग मैथ पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। बच्चों ने उन्हें वृत्त, शंकु, त्रिभुज और कोण से जुड़े मॉडल दिखाए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में सहजन का पौधा भी रोपित किया।
नवंबर माह में जन्मदिन वाले छात्रों—दीपांशु, तरन्नुम, अनन्या, सिद्धि, अनुराग, शुभम, पलक, कमल, दिव्या और प्रिया—ने जिलाधिकारी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ तिथि भोज में भी सहभागिता की और विद्यालय की शिक्षा एवं खेल व्यवस्था की सराहना की।
ग्राम बसखेड़ा बुजुर्ग में बरसात के समय तालाबों से जल निकासी न होने के कारण जलभराव की गंभीर समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने दो तालाबों का निरीक्षण किया। निर्देश दिए:
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक माह के भीतर सभी कार्य पूर्ण होने चाहिए, अन्यथा पुनः निरीक्षण किया जाएगा।
राजकीय कृषि बीज संवर्धन प्रक्षेत्र नाहिल (क्षेत्रफल 30 हेक्टेयर) के निरीक्षण में जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने जानकारी दी कि फार्म पर गेहूं की बीज उत्पादन प्रक्रिया संचालित है, जिसे किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी वृक्षारोपण सत्र में फार्म पर जामुन और सहजन के पौधे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।
उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, ई0प्र0अ0 पल्लवी, स0अ0 शबीह फातमा, अनुदेशक एवं प्रतिभा पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments