Breaking News

शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 5 लाख रुपये हड़पने का मामला


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। थाना सिंधौली पुलिस ने शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवाओं को गुमराह करने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंधौली पुलिस ने यह कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक थाना सिंधौली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, थाना सिंधौली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 229/2025, धारा 420, 467, 468, 406, 504 भादवि के तहत आरोपी मदनपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम खटेली थाना भुता जनपद बरेली (हाल पता हिंदू पट्टी, कस्बा व थाना तिलहर, शाहजहांपुर) ने वर्ष 2013 में वादी को शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा और प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बांदा भेज दिया।

जब पीड़ित बांदा पहुंचा और नियुक्ति पत्र की जांच कराई तो वह फर्जी पाया गया। मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:15 बजे महुआ पाठक चौराहा, थाना सिंधौली क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  • मु0अ0सं0 123/2022, धारा 504/506 भादवि, थाना तिलहर
  • मु0अ0सं0 539/2013, धारा 420/467/468/471 भादवि, थाना तिलहर
  • मु0अ0सं0 229/2025, धारा 420/467/468/406/504 भादवि, थाना सिंधौली

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक नरगेश कुमार
  • हेड कांस्टेबल रामकिशुन वर्मा
  • कांस्टेबल गौरव चौधरी

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को धनराशि न दें और किसी भी प्रकार की ठगी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।



Post a Comment

0 Comments