शाहजहांपुर। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर विकास भवन सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोक भवन, लखनऊ में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, डीआईओएस हरिवंश कुमार, प्रधानाचार्य जीआईसी कॉलेज, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल, बसंत कुंज योजना सेक्टर-जे में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय भाषण, काव्य-पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निबंध प्रतियोगिता
भाषण प्रतियोगिता
काव्य-पाठ प्रतियोगिता
इस प्रकार कुल ₹45,000 की पुरस्कार राशि प्रतिभागियों में वितरित की गई।
विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल, डीआईओएस, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
0 Comments