शाहजहाँपुर, 23 दिसंबर 2025।
नगर निगम सभागार, शाहजहाँपुर में आज महापौर की अध्यक्षता में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र में संचालित तथा प्रस्तावित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान महापौर ने सड़कों के निर्माण, नालियों की सफाई, स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, पार्कों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएँ, जिससे आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शाहजहाँपुर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करना है। इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
बैठक में नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments