Breaking News

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला थाना शाहजहाँपुर की बड़ी पहल पढ़ाई से रोके जाने पर घर से निकली किशोरी को सुरक्षित सौंपा परिजनों के हवाले


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति फेज-05 के तहत महिला थाना शाहजहाँपुर की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घर से नाराज होकर निकली एक 15 वर्षीय किशोरी को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया।

गुरुवार, 11 दिसम्बर 2025 को प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री अपनी टीम—उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह, उपनिरीक्षक यतेन्द्र सिंह, म0हे0का0 अरविन्द एवं म0का0 पूर्वी—के साथ सांयकालीन गश्त पर थीं। इसी दौरान टीम को रोडवेज बस स्टैंड, सदर बाजार पर एक किशोरी अकेली व परेशान अवस्था में मिली।

पुलिस टीम को देखते ही किशोरी ने बताया कि वह घर वालों द्वारा पढ़ाई से रोके जाने पर नाराज होकर घर से निकल आई है, जबकि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है। किशोरी ने अपना नाम, पता व परिजनों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत परिवार से संपर्क किया।

कुछ ही देर में परिजन महिला थाना पहुंचे, जहां किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया गया, साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि बच्ची की पढ़ाई जारी रखने में किसी प्रकार की बाधा न डालें और उसे किसी भी प्रकार का तनाव न दें।

महिला थाना टीम ने किशोरी को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों—1076, 112, 1090, 181, 1098, 1930—की विस्तृत जानकारी भी दी, ताकि वह स्वयं तथा अन्य जरूरतमंदों की सहायता कर सके।

महिला थाना शाहजहाँपुर द्वारा किया गया यह त्वरित और संवेदनशील हस्तक्षेप मिशन शक्ति के उद्देश्यों—महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन—को सशक्त रूप से आगे बढ़ाता है।

Post a Comment

0 Comments