स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा–2025 के सफल आयोजन के उपरांत जनपद शाहजहाँपुर में 17 जनवरी 2025 (शनिवार) को आयोजित परीक्षा के निर्धारित केंद्रों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का विवरण जारी किया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया।
प्रथम पाली में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, वहीं कुछ केंद्रों पर अनुपस्थिति भी दर्ज की गई। प्रशासन द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्थिति इस प्रकार रही—
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं कड़ी निगरानी में संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र से नकल या अव्यवस्था की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे तथा केंद्र व्यवस्थापकों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा नियमित निगरानी रखी गई।
जिला प्रशासन ने सफल परीक्षा आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments