शाहजहाँपुर, 31 दिसंबर 2025।
आगामी नववर्ष एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा नगर क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त की गई। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे। थाना सदर बाजार पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों, बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया गया।
पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही त्योहारों के दृष्टिगत सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा अफवाहों से दूर रहने के निर्देश दिए गए।
गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने, नियमित गश्त बढ़ाने एवं संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव मजबूत करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।
0 Comments