शाहजहाँपुर। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खुटार पुलिस टीम ने फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनआर कार, एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार के नेतृत्व में की गई।
पुलिस द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2025 को देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बण्डा रोड स्थित सौंफरी पेट्रोल पंप से लगभग 200 कदम की दूरी पर अभियुक्त लव भदौरिया पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह, निवासी ग्राम मलिका थाना खुटार को पकड़ा गया। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनआर कार, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
इस संबंध में थाना खुटार पर मु0अ0सं0 542/2025, धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 9/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
0 Comments