ब्यूरो रिपोर्ट: शशांक मिश्रा
लखनऊ।
ग्राम मौंदा में वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम मौंदा निवासी राजेश रावत के आवास पर स्थापित महाराजा बिजली पासी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, समाजसेवी और विभिन्न राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने महाराजा बिजली पासी जी के शौर्य, पराक्रम और सामाजिक न्याय के लिए किए गए ऐतिहासिक संघर्षों को याद किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा बिजली पासी जी का जीवन संघर्ष, साहस और आत्मसम्मान की मिसाल है, जो आज भी समाज को प्रेरणा देता है।
वक्ताओं ने कहा कि महाराजा बिजली पासी जी ने अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर समाज को नई दिशा दी। उनके आदर्श युवाओं को राष्ट्रसेवा, समाजसेवा और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने समाज में शिक्षा, एकता और भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लखनऊ जिला अध्यक्ष के. के. रघुवंशी, लोक जनशक्ति पार्टी उन्नाव के जिला अध्यक्ष प्रवीण रावत, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के लखनऊ उपाध्यक्ष सुबोध रावत, नृपेंद्र रावत, डॉ. पवन बोस पासी, राजकुमार रावत, प्रवीन रावत, अजय रावत, संजय कुमार, अजीत कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन राजेश रावत की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने महाराजा बिजली पासी जी के विचारों को आत्मसात करने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में सामाजिक एकता और प्रेरणा का संदेश छोड़ गया।
0 Comments