शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध पिस्टल, कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:45 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने नगर निगम के पास स्थित नंदीशाला के निकट से अभियुक्त निलाल गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र विमलेश गुप्ता, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी मोहल्ला भारद्वाजी, निकट गंदा नाला, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध 32 बोर पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UP27 BK 6646 बरामद की गई।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 506/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही मोटरसाइकिल के विरुद्ध धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
निलाल गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र विमलेश गुप्ता, निवासी मोहल्ला भारद्वाजी, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर।
बरामदगी का विवरण:
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments