ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता सीतापुर ✍️
सकरन (सीतापुर)। विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नाटक, देशभक्ति गीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित अभिभावक और अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या कंचन दुबे ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समारोह में विद्यालय की शिक्षक भगिनी कांति सरोज, सुनीता, साधना सिंह, ग्राम प्रधान शिवकुमारी, अभिभावक संघ अध्यक्ष विवेक कुमार गौड़ तथा जीआईसी सांडा के शिक्षक भगवंत सिंह, अखिलेश मिश्रा, कौशल शुक्ला और लेखराम वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
0 Comments