Breaking News

शाहजहाँपुर में शांति व कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सदर बाजार में पैदल गश्त


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से 26 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर की गरिमामयी उपस्थिति में थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।

पैदल गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र, प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील इलाकों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन, व्यापारियों एवं राहगीरों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया।

गश्त के दौरान पुलिस बल को नियमित पेट्रोलिंग, सतर्कता बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य अपराधों की रोकथाम, शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है। जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अराजकता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शाहजहाँपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।


यदि चाहें तो इसे मैं
अखबार के छोटे कॉलम न्यूज,
सोशल मीडिया पोस्ट/कैप्शन,
संक्षिप्त बुलेट प्रेस नोट

के रूप में भी तैयार कर दूँ।

Post a Comment

0 Comments