Breaking News

डीईओ/जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग किया ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 26 दिसंबर।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में डीएम परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के दरवाजों की सील राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोली गई तथा अंदर सुरक्षित रूप से भंडारित ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि वेयरहाउस में रखी गई सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें पूर्णतः सुरक्षित हैं तथा उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात है। इसके साथ ही उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली एवं संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की भी गहन जांच की।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी निगरानी, अग्नि सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता एवं सुरक्षा बलों की तैनाती सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हर समय सुनिश्चित रखी जाएं।

निरीक्षण उपरांत जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण पंजिका पर हस्ताक्षर भी किए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments