Breaking News

शाहजहांपुर: मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मृतकों का विशेष सत्यापन करें – जिलाधिकारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 12 दिसंबर 2025 - जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज बिस्मिल सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सभी ईआरओ (Electoral Registration Officer), एईआरओ (Assistant ERO) एवं सुपरवाइजरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लेते हुए सभी को सख्त निर्देश दिए कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

बैठक के प्रमुख निर्देश:

 * मैपिंग और एएसडी कार्य: जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के बूथवार मैपिंग, ईएफ (Elector’s Photo Identity Card) एवं एएसडी (Absent/Shifted/Dead) कार्य की प्रगति की जानकारी ली।

 * मैपिंग लक्ष्य: उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि सभी की मैपिंग 90 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए।

 * नए मतदाता: नए अर्ह मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भी भरवाए जाएं।

 * मृतकों का विशेष सत्यापन: जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ (Booth Level Officer) द्वारा बताए गए मृतकों के संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाए और उनका विशेष सत्यापन भी किया जाए।

 * फोकस क्षेत्र: उन्होंने मैपिंग, डेथ (मृतकों के नाम हटाने) और एएसडी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इस बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments