12 दिसंबर, शाहजहाँपुर।
जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी तिलहर सहित थाना रामचन्द्र मिशन व थाना कोतवाली पुलिस की टीमें मौजूद रहीं।
पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाना रहा।
पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति पर जोर दिया।
गश्त के दौरान अधिकारियों को दिए गए निर्देश—
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। साथ ही नागरिकों को सलाह दी कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें।
0 Comments