Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक संपन्न


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। 26 दिसंबर 2025।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विभागीय बजट से 18 अन्नपूर्णा भवनों की मांग के सापेक्ष 13 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण हेतु बजट आवंटित किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुसार दिनांक 15 जनवरी 2026 तक सभी स्वीकृत अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद में निरस्त की गई उचित दर दुकानों में नवीन नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही निलंबित उचित दर दुकानों के संबंध में पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के भीतर अंतिम निर्णय लें तथा निलंबन की स्थिति को दिनांक 05 जनवरी 2026 तक समाप्त कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में प्रचलित समस्त राशन कार्डों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी (e-KYC) समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराई जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके।

बैठक में संबंधित अधिकारीगण की उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments