विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, शाहजहांपुर द्वारा जिला दिव्यांग बोर्ड के सहयोग से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में किया गया।
गोष्ठी की शुरुआत रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी द्वारा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी दिव्यांग बोर्ड डॉ. मोहम्मद आशिफ को बैज लगाकर स्वागत के साथ हुई।
गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मानव सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित संस्था है, जो दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, उनके अधिकारों की सुरक्षा तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस चिकित्सा विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों—विशेषकर दिव्यांग महिलाओं—के लिए विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेगी तथा उनसे संबंधित आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास जारी हैं।
इस मौके पर नोडल अधिकारी दिव्यांग बोर्ड डॉ. मोहम्मद आशिफ ने दिव्यांगजनों हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का औपचारिक समापन किया।
गोष्ठी में ध्रुव सिंह, रोहित मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, विपिन सक्सेना, अग्रज जौहरी, रवि सिंह एवं पुष्पराज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments