शाहजहाँपुर | 22 दिसंबर।
बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में हिन्दू युवा संगठन (अ), उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के माध्यम से सौंपा। संगठन ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में एक हिन्दू युवक के साथ की गई अमानवीय घटना ने पूरे देश के हिन्दू समाज को आक्रोशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हैं और दोषियों के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
संगठन ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की हत्याएँ की जा रही हैं तथा उनके घरों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, जो अत्यंत गंभीर विषय है। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से कड़े शब्दों में वार्ता कर वहाँ अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए।
हिन्दू युवा संगठन ने यह भी कहा कि यदि हालात नहीं सुधरते हैं, तो भारत सरकार को मानवीय आधार पर आवश्यक वैधानिक कदम उठाने पर विचार करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला प्रभारी कमल दीक्षित, संरक्षक राजेश अवस्थी (एडवोकेट) सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments