Breaking News

सकरन में पंचायत सचिवों ने अतिरिक्त कार्यभार के विरोध में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

 

ब्यूरो रिपोर्ट, सुधीर सिंह कुम्भाणी

सकरन (सीतापुर)। विकास खंड सकरन में तैनात पंचायत सचिवों ने सोमवार को अतिरिक्त कार्यभार और बढ़ते दबाव के विरोध में खंड विकास कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी सचिवों ने सामूहिक रूप से खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा।

सचिवों ने मांग की कि उन पर लगाए जा रहे अतिरिक्त कार्यों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए, क्योंकि मौजूदा परिस्थितियों में बढ़ते दायित्वों के कारण कार्यकुशलता प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक कार्यभार के चलते ग्राम पंचायत स्तर पर जरूरी कार्यों को समय से पूरा करना कठिन हो रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष अजीत यादव, शैलेन्द्र दीक्षित, उमाकांत, अनूप वर्मा, कीर्ति वर्मा, पूजा शर्मा, विनय लोधी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार चौधरी, अरुण वर्मा, विनय कुमार लोधी, शशिकांत तिवारी सहित सभी पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments