Breaking News

“नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान लागू, बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, दिसम्बर 2025।

जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान 19 दिसम्बर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी पेट्रोल/डीजल पम्प स्वामियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालक एवं सहयात्री को किसी भी दशा में पेट्रोल का विक्रय न किया जाए।

जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि किसी पेट्रोल पम्प द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बिना हेलमेट पेट्रोल बेचा जाता है, तो संबंधित पम्प स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी निगरानी अनिवार्य

सभी पेट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरों का सुचारू संचालन अनिवार्य किया गया है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी फुटेज की एक सप्ताह की रिकॉर्डिंग की जांच की जाएगी। इसके लिए पम्प स्वामियों को एक सप्ताह का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वच्छता व पेयजल व्यवस्था पर भी जोर

इसके अतिरिक्त पेट्रोल/डीजल पम्पों पर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए—

  • पुरुष एवं महिला हेतु पृथक-पृथक स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था अनिवार्य होगी।
  • शौचालयों की नियमित व शिफ्टवार साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
  • पम्प परिसरों में स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की उपलब्धता बनाए रखी जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी, शाहजहांपुर ने बताया कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा हेलमेट के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे स्वयं की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं।

Post a Comment

0 Comments