Breaking News

फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजित गरीब, असहाय व वृद्धजनों को कड़ाके की ठंड में मिली राहत


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट (FRCT) शाहजहांपुर द्वारा शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण समारोह का आयोजन शहीद पार्क द्वार (टाउन हॉल), नगर निगम कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविंद कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने FRCT द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं मानवतावादी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गरीब एवं असहाय वर्ग की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। उन्होंने संस्था द्वारा बेटी विवाह शगुन योजना में दिए जा रहे सहयोग की विशेष रूप से प्रशंसा की।

कार्यक्रम में FRCT द्वारा गरीब, असहाय, वृद्धजन एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर एफआरसीटी जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार रावत ने कहा कि कड़ाके की ठंड में यह छोटी-सी पहल किसी की जान बचाने में सहायक हो सकती है। संस्था का उद्देश्य समाज में सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है।

एफआरसीटी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने इस पहल को सकारात्मक बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से संस्था से जुड़ने की अपील की। वहीं जिला महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब तक एफआरसीटी की “असहाय निःशुल्क सहयोग योजना” के अंतर्गत 4 दिवंगत सदस्यों के नामित व्यक्तियों के खातों में कुल 47 लाख रुपये की सहायता राशि सीधे भेजी जा चुकी है।

कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि “बेटी विवाह शुभ योजना” के तहत अब तक 48 बेटियों के माता-पिता को 47 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है।

इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार भारती ने आगामी स्वास्थ्य लाभ योजना की जानकारी दी, जबकि जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने संस्था से जुड़ने हेतु frctup.com वेबसाइट की जानकारी साझा की।

समारोह में मंजू देवी (जिला महिला उपाध्यक्ष), राम सुधीर पाल, अतुल दीक्षित (जिला उपाध्यक्ष), अमन गुप्ता (जिला संयुक्त मंत्री, छात्र प्रकोष्ठ), राहुल कुशवाहा (ब्लॉक अध्यक्ष बंडा), अरविंद कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष जलालाबाद) सहित नवनीत सिंह, रीता सिंह, सुधांशु भारती, सुधीर कुमार, मोहित, केशराम, जितेंद्र एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments