शाहजहाँपुर | 22 दिसंबर 2025।
किसानों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं की समस्या, धान खरीद में अनियमितता, खाद की कमी तथा बिजली आपूर्ति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष अनिल सिंह यादव ने कहा कि बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान लंबे समय से लंबित है, जिसे शीघ्र कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिले में आवारा पशुओं के बढ़ते आतंक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं और जानमाल का नुकसान हो रहा है, अतः आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।
किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर बिचौलियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है, जबकि किसानों का धान मंडियों में नहीं खरीदा जा रहा। इस प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई। इसके साथ ही धान सत्यापन में लेखपालों द्वारा की जा रही कथित फर्जीवाड़े की जांच कर कार्रवाई की मांग भी की गई।
ज्ञापन में किसानों को यूरिया खाद की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की गई। इसके अलावा सोलर पंप योजना में कथित अनियमितता, निगोही नगर पंचायत क्षेत्र की जर्जर सड़कों के निर्माण तथा किसानों को सर्दी के मौसम में दिन के समय बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई।
भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने को विवश होगा।
इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं किसान नेता उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments