Breaking News

18 जनवरी को सभी मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई जाएगी मतदाता सूची


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत दिनांक 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रेस-नोट जारी कर दी।

जारी सूचना के अनुसार पूर्वान्ह 10:30 बजे से अपरान्ह 04:30 बजे तक सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची का वाचन करेंगे। इस दौरान मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर सूची का निरीक्षण कर सकेंगे।

निरीक्षण के साथ ही अर्ह नागरिकों को मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन कराने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। नए नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6, नाम हटवाने के लिए फार्म-7 तथा प्रविष्टि में संशोधन या स्थानांतरण के लिए फार्म-8 भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकेगा।

निर्धारित तिथि को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति एवं कार्यों की निगरानी करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर मतदाता सूची का अवलोकन करें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते उसे ठीक कराएं, ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

0 Comments