Breaking News

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत जनपद की सभी विधानसभाओं में मतदाता सूची का वाचन, फार्म 6, 7 व 8 के आवेदन प्राप्त


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत आज 18 जनवरी 2026 को जनपद शाहजहाँपुर की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत समस्त मतदेय स्थलों (बूथों) पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाने का कार्य किया गया।

इस दौरान पात्र (अर्ह) व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7, तथा सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए फार्म-8 पर आवेदन प्राप्त किए गए। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर सूची का निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार आवेदन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की पारदर्शिता एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर्स द्वारा विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया गया।

प्रशासन द्वारा मतदाताओं से अपील की गई कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि अथवा नाम शामिल/संशोधित कराने की आवश्यकता होने पर निर्धारित फार्म के माध्यम से समय रहते आवेदन करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रह जाए।

Post a Comment

0 Comments