Breaking News

मतदाता सूची पुनरीक्षण-2026 को लेकर शाहजहाँपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 की प्रक्रिया को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 20 जनवरी 2026 को अपरान्ह 01:00 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह, शाहजहाँपुर में आयोजित होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले इस प्रशिक्षण में नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने, नोटिसों की सुनवाई तथा मतदाता सूची को अद्यावधिक करने से संबंधित आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बी०एल०ओ० सुपरवाइजर्स की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान श्री प्रभात राय, उप जिलाधिकारी जलालाबाद/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (132-जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र) द्वारा तैयार पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों के सभी संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण के संबंध में सूचित करते हुए उनकी ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकरूपता के साथ कार्य करने में सहायता मिलेगी, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सकेगा।

Post a Comment

0 Comments