Breaking News

औद्योगिक गलियारा परियोजना को लेकर ग्राम गुलड़िया में भूमि अर्जन प्रस्तावित, 27 जनवरी को होगी लोक सुनवाई


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 जनवरी।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा), लखनऊ द्वारा संचालित औद्योगिक गलियारा परियोजना के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर की तहसील जलालाबाद स्थित ग्राम गुलड़िया की भूमि का अर्जन किया जाना प्रस्तावित है।

भूमि अर्जन से पूर्व भूमि अर्जन, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम–2013 तथा उत्तर प्रदेश नियमावली–2016 के प्रावधानों के अंतर्गत सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबंधन योजना तैयार की गई है। यह रिपोर्ट नामित एजेंसी AGRIMAA, नई दिल्ली द्वारा तैयार की गई है।

उक्त अधिनियम की धारा–5 एवं नियमावली के नियम–7 के अंतर्गत सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबंधन योजना पर लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। यह लोक सुनवाई 27 जनवरी 2026 को अपराह्न 01:30 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय, दुमकापुर, ग्राम गुलड़िया, तहसील जलालाबाद में आयोजित होगी।

लोक सुनवाई के लिए श्री प्रभात राय, उप जिलाधिकारी, तहसील जलालाबाद को नामित किया गया है। प्रस्तावित भूमि अर्जन में हित रखने वाले सभी संबंधित व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे सामाजिक समाघात आकलन रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबंधन योजना का अवलोकन कर लें तथा यदि उन्हें कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी आपत्ति/सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भूमि अर्जन की प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी तथा सभी आपत्तियों एवं सुझावों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments