मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने देश में स्वच्छता की एक नई क्रांति लाई है। आज स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि लोगों के जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है।
मुख्यमंत्री ने जनभागीदारी की सराहना करते हुए कहा,
“सरकार ने माफिया को दूर किया, आपने गंदगी को दूर किया।”
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति आमजन की जागरूकता और सहभागिता से प्रदेश और देश को स्वस्थ, सुंदर एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव आया है। स्वच्छता अभियान ने सामाजिक सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाकर जन-जन को जिम्मेदारी का एहसास कराया है।
0 Comments