शाहजहाँपुर, 21 जनवरी 2026।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में आज विकास खण्ड जलालाबाद में सोशल सेक्टर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हरिप्रकाश वर्मा, माननीय विधायक द्वारा किया गया।
कैम्प में विकास खण्ड ददरौल क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सम्मानित ग्राम प्रधानों के साथ सभी पंचायत सचिवों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना तथा पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना रहा।
कैम्प के दौरान खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद, जिला प्रोवेशन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के कार्मिकों सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से कैम्प का संचालन किया गया। इसमें प्रधान सहायक श्री संतोष कुमार, छात्रावास अधीक्षक श्री श्रवण सिंह राना, समाज कल्याण पर्यवेक्षक श्री रनवीर सिंह, श्रीमती रश्मी, श्री योगेन्द्र, श्री मदनपाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कैम्प में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 37 प्रकरण प्राप्त हुए। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से जुड़े 15 प्रकरण, दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांग पेंशन योजना के 4 प्रकरण, महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत निराश्रित महिला पेंशन के 12 प्रकरण तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दिव्यांग प्रमाण पत्र के 6 प्रकरण दर्ज किए गए।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित आगंतुकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लाभार्थियों का मौके पर ही पेंशन योजनाओं में आधार प्रमाणीकरण कराकर प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कैम्पों के माध्यम से जरूरतमंदों को एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पात्र व्यक्तियों को अनावश्यक भटकाव से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जनहित में इस तरह के कैम्पों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।
जलालाबाद में सोशल सेक्टर कैम्प का आयोजन, 37 लाभार्थियों की समस्याओं का हुआ त्वरित निस्तारण
शाहजहॉपुर
0 Comments