Breaking News

ऑपरेशन कन्विक्शन में शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को 6 वर्ष 9 माह 15 दिन की सजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 19 जनवरी।

जनपद में संगठित अपराधियों को कठोर दंड दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत शाहजहांपुर पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। माननीय न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में आरोपी को 06 वर्ष 09 माह 15 दिन के कारावास एवं ₹5,000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

यह कार्यवाही पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के आदेशानुसार, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन श्री रमित शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री राजेश द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल, थाना तिलहर पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा आपसी समन्वय के साथ प्रभावी एवं समयबद्ध पैरवी की गई।

प्रकरण में थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम वहीचक निवासी मुनीश पुत्र श्री कृष्ण पर संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य रहते हुए हत्या जैसे जघन्य अपराध कारित कर समाज में भय व आतंक का वातावरण उत्पन्न करने तथा आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करने का आरोप था। मुकदमा अपराध संख्या 187/2019, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामले में माननीय एएसजे-05 न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई।

शाहजहांपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के माध्यम से अपराधियों को शीघ्र एवं कठोर सजा दिलाने का यह प्रयास कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



Post a Comment

0 Comments