शाहजहांपुर, 19 जनवरी।
जनपद शाहजहांपुर में जघन्य अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 15 वर्ष के कठोर कारावास एवं ₹1,50,000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल, थाना बण्डा पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रभावी एवं समयबद्ध पैरवी की गई।
मामले में थाना बण्डा क्षेत्र से आरोपी मुन्ने पुत्र शाहदत, निवासी शेरपुर कला, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत के कब्जे से 02 किलो 45 ग्राम चरस बरामद की गई थी। इस प्रकरण में मुकदमा अपराध संख्या 75/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया था। प्रभावी विवेचना एवं सशक्त अभियोजन के परिणामस्वरूप माननीय एएसजे-07 न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषी ठहराते हुए कठोर सजा सुनाई गई।
शाहजहांपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के माध्यम से अपराधियों को त्वरित एवं कठोर दंड दिलाने का यह प्रयास न केवल कानून का सख्त संदेश देता है, बल्कि समाज में अपराध नियंत्रण एवं न्याय व्यवस्था के प्रति जनविश्वास को भी सुदृढ़ करता है।
0 Comments