शाहजहांपुर, 19 जनवरी।
तहसील पुवायां में आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा कई प्रकरणों में मौके पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से 53, पुलिस से 16, विकास विभाग से 9, समाज कल्याण से 2 तथा अन्य विभागों से 16 शिकायतें शामिल रहीं। इनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील दिवस के दौरान कानूनगो अनूप सक्सेना द्वारा भूमि की पैमाइश न करने तथा लेखपाल अखिलेश द्वारा अंश निर्धारण की कार्रवाई न करने के एवज में धनराशि लेने की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पुवायां को संबंधित कार्मिकों के निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही या धन मांगने की शिकायत मिलने पर किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि पर कब्जा दिलाए जाने के पश्चात यदि पुनः अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता सुनिश्चित की जाए तथा स्थलीय निरीक्षण कर समय-सीमा के भीतर समाधान किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments