Breaking News

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा अपराध


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 1 जनवरी 2026।

नववर्ष के पहले ही दिन जनपद शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अल्हागंज पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में किसी संभावित आपराधिक घटना को होने से पहले ही रोक दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण, अवैध शस्त्रों की रोकथाम और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अल्हागंज पुलिस 1 जनवरी की रात्रि गश्त पर थी।

थाना अल्हागंज के उपनिरीक्षक शिवनारायण मिश्रा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रावतपुर मोड़ के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है और किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और हरदोई रोड से रावतपुर जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध युवक को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से एक देशी तमंचा .312 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजा ठाकुर उर्फ मयंक सिंह पुत्र दिनेश पाल, निवासी ग्राम मिघौल, थाना अल्हागंज, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र करीब 20 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना अल्हागंज पर मु0अ0सं0 01/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक शिवनारायण मिश्रा, हेड कांस्टेबल विजय कुमार एवं कांस्टेबल धर्मपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध हथियार रखने वालों और अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि आमजन में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।

Post a Comment

0 Comments